मसूरी। नगर के कई क्षेत्रों में पानी की कमी से लोग परेशान हैं। बेकरी हिल, बारहकैंची और राजमंडी के नागरिक लगातार पेयजल संकट झेल रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि लंबे समय से जलापूर्ति बाधित है, जिससे रोजमर्रा की ज़िंदगी मुश्किल हो गई है।
संजीव वर्मा ने बताया कि मसूरी में पर्याप्त मात्रा में पानी की सप्लाई है, लेकिन कई क्षेत्रों तक सही तरीके से वितरण नहीं हो रहा। इस कारण बेकरी हिल और बारहकैंची जैसे इलाकों के लोग गंभीर पेयजल समस्या का सामना कर रहे हैं।
वहीं, राजमंडी के लोगों ने भी जल विभाग से नाराजगी जताई है। स्थिति यह है कि इंदिरा कॉलोनी के निवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही पानी की आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि गर्मी के मौसम में पानी की ऐसी समस्या ने जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है और जिम्मेदार विभाग केवल सप्लाई पर्याप्त होने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहा है।

