पानी की किल्लत से हाहाकार – बेकरी हिल, बारहकैंची और राजमंडी के लोग परेशान

Spread the love

मसूरी। नगर के कई क्षेत्रों में पानी की कमी से लोग परेशान हैं। बेकरी हिल, बारहकैंची और राजमंडी के नागरिक लगातार पेयजल संकट झेल रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि लंबे समय से जलापूर्ति बाधित है, जिससे रोजमर्रा की ज़िंदगी मुश्किल हो गई है।

संजीव वर्मा ने बताया कि मसूरी में पर्याप्त मात्रा में पानी की सप्लाई है, लेकिन कई क्षेत्रों तक सही तरीके से वितरण नहीं हो रहा। इस कारण बेकरी हिल और बारहकैंची जैसे इलाकों के लोग गंभीर पेयजल समस्या का सामना कर रहे हैं।

वहीं, राजमंडी के लोगों ने भी जल विभाग से नाराजगी जताई है। स्थिति यह है कि इंदिरा कॉलोनी के निवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही पानी की आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि गर्मी के मौसम में पानी की ऐसी समस्या ने जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है और जिम्मेदार विभाग केवल सप्लाई पर्याप्त होने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में छात्र संघ चुनाव 2025-26 के नामांकन संपन्न,24 सितंबर को होगी नाम वापसी और जांच

Spread the love06 पदों पर छात्रों ने भरा पर्चा वैध प्रत्याशियों की सूची होगी जारी टिहरी। राजकीय महाविद्यालय नैनबाग, टिहरी गढ़वाल में अपराह्न 3:00 बजे तक छात्र संघ निर्वाचन 2025-26 के नामांकन की प्रक्रिया मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. ब्रिश कुमार के दिशा-निर्देश में पूर्ण की गई। नामांकन प्रक्रिया के दौरान […]