गांधीनगर/कांग्रेस उपाध्यक्ष गुजरात में धुआंधार चुनावी रैली कर रहे हैं. आज वह वडोदरा में हैं, जहां से वह रैली करते हुए छोटा उदयपुर तक जाएंगे. गुजरात में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे राहुल अपनी जनसभाओं में लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं.
मंगलवार को बडोदरा रैली में राहुल ने बीजेपी के मातृ संगठन RSS में महिला भागीदारी को लेकर निशाना साधा है. राहुल ने न सिर्फ RSS में महिलाओं की हिस्सेदारी बल्कि RSS की आधिकारिक पोशाक (हाफ पैंट) को लेकर भी तीखी टिप्पणी की है.
राहुल ने जनसभा को दौरान कहा, “इनका (बीजेपी) संगठन RSS है. कितनी महिला हैं उसमें, कभी शाखा में महिलाओं को देखा है शॉर्ट्स में? मैंने तो नहीं देखा.”