उत्तरकाशी ।आगामी 12 सितम्बर को आयोजित होने वाली ई-लोक अदालत की तैयारियों की बैठक जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री कोशल किशोर शुक्ला की अध्यक्षता में हुई।
जिला जज द्वारा मोटर वाद अधिनियम के संबंध में बीमा कम्पनियों के अधिवक्ताओं को ई-लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद आपसी सुलह समझौते के आधार पर निपटाने हेतु सम्बंधित व्यक्ति को प्रेरित करने को कहा। साथ ही उपस्थित अधिवक्तागणों को ई-लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करने व वीडियों कॉन्फ्रसिंग के माध्यम से आयोजित ई-लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद नियत करने को कहा। आगामी 12 सितम्बर को जनपद उत्तरकाशी में आयोजित होने वाली ई-लोक अदालत में वादो के निस्तारण हेतु दो बेंचो (जनपद न्यायालय एवं बाह्य न्यायालय पुरोला/बडकोट)का गठन किया गया है। इन अदालतो में धन वसूली वाद, 138 एन0आई0 एक्ट, मोटर दुर्घटना वाद, परिवारिक वाद, प्री-लिटिगेशन मामले लिए जायेगें।
इस आशय की जानकारी देते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री दुर्गा शर्मा ने बताया कि जो भी व्यक्ति अपने मामले को ई-लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करवाना चाहते हैं, वह दिनांक 4 सितम्बर 2020 तक किसी भी कार्य दिवस में संबन्धित न्यायालय में स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर अपने मामले को नियत करवा सकते हैं।