ललित जोशी, नैनीताल
नैनीताल, । सरोवर नगरी नैनीताल में लगभग पांच माह के इंतजार के बाद विश्व प्रसिद्ध नैनी झील में नौकायन शुरू हो गया नगर पालिका परिषद ने
नियमों का पालन करते हुए एवं नौकायन किया जाने की अनुमति दी। जिस पर चालकों ने पालन करते हुए नौकायन शुरू किया ।
नौका मालिकों व चालकों में काफी खुशी का माहौल देखा गया। नौकायन के लिए नगर पालिका ने बोट स्टेंडों पर नौकायन के उपरांत नौकाओं और सैलानियों द्वारा पहनी गई लाइफ जैकेटों को सैनिटाइज कराने की व्यवस्था कराई गई है। अलबत्ता पहले दिन नौकायन के लिए उपलब्ध कराई गई नौकाओं की व्यवस्था
उल्लेखनीय है कि नैनी झील में 222 चप्पू वाली, 100 से अधिक पैडल वाली एवं करीब एक दर्जन पाल वाली नौकाओं का संचालन होता है।
किंतु बताया गया है कि अधिकांश नौकाएं 22 मार्च को लॉक डाउन होने के बाद से नहीं चलने, इनके संचालकों के लॉकडाउन में अपने गांव लौट जाने के कारण खराब हो गई हैं। अधिकांश नौकाओं में छेद हो गए हैं, जबकि कई की पतवारें भी गल गई हैं।