ललित जोशी,नैनीताल
नैनीताल।सरोवर नगरी नैनीताल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आहवान पर जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल के नेतृत्व में त्रिवेद्र सरकार बेरोजगारों को रोजगार दो वरना गद्दी छोड़ दो कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सतीश नैनवाल ने कहा कि विगत साढ़े तीन वर्ष में भाजपा सरकार रोजगार के नाम पर मात्र विज्ञयपति जारी करने तक सीमित रही है। जिस कारण युवा बेरोजगार अपने को ठगा सा महसुस कर रहे हैं ।राज्य में शिक्षा विभाग ,स्वास्थ्य विभाग ,पुलिस विभाग वन विभाग सहित अन्य विभागों में हजारों पद पिछले तीन सालों से खाली पडें है लेकिन सरकार किसी भी युवा को रोजगार देने में असमर्थ रही हैं ।
पूर्व विधायक प्रदेश अध्यक्ष महिला काग्रेंस सरिता आर्या ने कहा कि विगत काग्रेंस सरकार मै ही लगभग बीस हजार पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी तथा पुलिस विभाग में पहली बार महिला कॉन्स्टेबलों की नियुक्ति काग्रेस सरकार ने की थी ।भाजपा सरकार विकास व रोजगार देने मै पूरी तरह विफल रही है।
कार्यक्रम में काग्रेस नेता हेम चन्द्र आर्य, पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी , गोपाल बिष्ट , सेवादल दल जिला अध्यक्ष कृष्ण कौशल साह, यूथ काग्रेंस अध्यक्ष संजय कुमार ,बिनोद ढोडियाल युथ काग्रेंस अध्यक्ष योगेश ऑर्य , जिला प्रवक्ता हिमांशु पांडे, जिला महामंत्री सुनील मेहरा ,जिला उपाध्यक्ष लिए जे. के.शर्मा , जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र व्यास, पूर्व राज्य मंत्री रहिस अहमद ,त्रिभुवन फर्त्याल ,पूर्व बलाक प्रमुख किशन राम ,ब्लॉक अध्यक्ष मनमोहन कनवाल , ब्लॉक अध्यक्ष सेवादल.संजय आर्या ,जिला महामंत्री विरेंद्र बिष्ट आदि काग्रेंस जन उपस्थित थे