ललित जोशी,नैनीताल
नैनीताल। जनपद नैनीताल की हल्द्वानी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता बबली वर्मा ने पुलिस महानिदेशक ,देहरादून को ज्ञापन भेजा देकर मांग की है जनपद नैनीताल में एक ही थानों में डटे पुलिस कर्मियों का स्थानान्तरण किया।
हल्द्वानी अपर पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिसमें बबली वर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि कई वर्षों से कुछ थाना प्रभारी ,चौकी प्रभारी व उपनिरक्षक हल्द्वानी काठगोदाम क्षेत्र में कुर्सी जमाये बैठे है ।जो कि पुलिस सेवा नियमावली व कार्य प्रणाली पर सवाल उठाता है सालो से एक ही क्षेत्र में नियुक्त होने से कई अपराधिक मामलों की जांच भी प्रभावित होती है । वही बबली वर्मा ने बताया कि मोहल्ला व क्षेत्र में गश्त करने वाले चीता पुलिस कर्मियों की भी तैनाती समय समय पर बदली जानी चाहिए । क्योंकि क्षेत्र में लगातार अपराध,अवैध खनन, सट्टा का कारोबार बढ़ रहा है पुलिस द्वारा छोटे मोहरों को पकड़ कर बाद में छोड़ दिया जाता है । मुख्य अपराधी तक किसी की पकड़ नही हो रही है इस अपराध के लिये भी थाना प्रभारी चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए ।
बबली वर्मा ने बताया कि जो भी राजनैतिक व सामाजिक संगठन व आम नागरिक जन अवैध कार्यो , खननं ,नशा, जुआ व सट्टे के खिलाफ विरोध करते है व पुलिस विभाग को इसकी सूचना देते है उनकी सुरक्षा व सहयता करना पुलिस विभाग का उत्तरदायित्व बनता है ।