ललित जोशी, नैनीताल*
नैनीताल। जहां मैदानी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और कोहरे छाये रहने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है वही सरोवर नगरी नैनीताल में चटक धूप पड़ने से स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटकों को पूरी मस्ती करने का मजा आ रहा है।
यहाँ बता दें सुबह से ही सरोवर नगरी नैनीताल में सूर्य देवता के दर्शन हो जा रहें हैं दिन में ऐसी चटक धूप लग रही है कि मानो गर्मी आ गयी है।शाम के वक्त अभी थोड़ी बहुत ठंड हवा चल रही है।
पर्यटकों की चहल कदमी के चलते नाव चालकों, टैक्सी चालकों, घोड़े वालों, के साथ साथ फुटपाथों में लगा रहे दुकानदार को भी फायदा मिल रहा है।वही बड़े दुकानों में भी पर्यटक आकर समान ले जा रहे हैं।अगर कोहरे व ठंड की मार से बचना है तो चटक धूप का आनन्द लेने सरोवर नगरी आप लोगों का इंतजार कर रही है।आज भी कई पर्यटकों ने पर्यटक स्थलों का आनन्द लिया।साथ ही नोकाबिहार के भी मजे लिए।