रिपोर्ट । ललित जोशी
नैनीताल।भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत फरवरी, मार्च और अप्रैल महीने के प्रत्येक रविवार को जन- जागरूकता के विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
जिसका उद्देश्य है स्वच्छता संकल्प देश का, हर रविवार विशेष सा इसी क्रम में नगर पालिका परिषद, नैनीताल और नेस्ले हिलदारी द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
फ़रवरी माह के तीसरे रविवार का थीम हैं – हम हैं तैयार जिसमें कि डोर टू डोर जागरुकता अभियान चलाया जाना लक्षित है। पूर्व में भी नगर पालिका परिषद और हिलदारी द्वारा नियमित जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत, आज नगर पालिका परिषद व नेस्ले हिलदारी के तत्वाधान में, वॉर्ड नंबर 10 (नैनीताल क्लब) में विशेष जन- जागरुकता कार्यक्रम किए गए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अशोक कुमार वर्मा, सभासद सपना बिष्ट, नेस्ले हिलदारी प्रोजेक्ट लीड बृज तिवारी, सिटी मिशन मैनेजर (अर्बन लाइवलीहुड मिशन) जितेंद्र राणा, कार्यालय अधीक्षक राजेन्द्र जोशी, हिलदारी ऑपरेशन लीड सुरेन्द्र व हिलदारी की पूरी टीम ने घर – घर जाकर रहवासियों को कूड़ा प्रबंधन व स्वच्छता का संदेश दिया।
ऐसे शहरवासी जो नित प्रतिदिन अपना कूड़ा अलग – अलग हिस्सों में रखते हैं और नियमित देते हैं – उनके घरों पर अधिशासी अधिकारी व सभासद द्वारा मैं हूं हिलदार का स्टीकर लगाकर प्रोत्साहित किया।
इसी क्रम में, अधिशासी अधिकारी, सभासद, नेस्ले हिलदारी प्रोजेक्ट लीड व कुमाऊं मंडल विकास निगम के निदेशक कुंदन बिष्ट द्वारा अलग अलग स्थानों पर गोष्ठी आयोजित करके स्वच्छता और कूड़ा प्रबंधन संबंधित जानकारी दी गई और नागरिकों के मूल कर्तव्यों का हवाला देते हुए अभियान में योगदान देने की अपील की गई।