रिपोर्ट ललित जोशी।
नैनीतालl सरोवर नगरी नैनीताल झील में एक नाबालिग युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यहाँ बता दें 16 जून को नारायण नगर निवासी एक युवती अपने घर से नाराज होकर कही चली गई थी।
जिसको परिवार के लोगों ने जगह जगह तलाश किया। पर युवती कही नहीं मिली । परिजनों ने गुमशुदगी की सूचना पुलिस में कर दी थी। जिसके बाद पुलिस युवती की खोज में जुट गई।
आज सुबह जब कुछ लोग टहलने के लिये निकले तो झील में एक शव उतरता हुआ देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर आकर शव को कब्जे में लेकर जाँच में जुट गई। वहीं युवती के परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने युवती के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों का रो रो रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस जाँच में जुट गई है।
एसआई हरीश सिंह ने बताया कि नारायण नगर क्षेत्र निवासी युवती के शव का पंचनामा भर शव को पोस्ट के लिए भेज दिया गया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।