
चम्पावत ।जिले के बनबसा थाना क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए शारदा बैराज सीमा क्षेत्र में चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी और संदिग्ध सामान जब्त किया गया।
बरामद सामान में ₹4,22,100 नकद, 60 से अधिक संदिग्ध आभूषण (पीली और सफेद धातु), 2 स्मार्टफोन और 2 पिट्ठू बैग शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई चुनावों में पारदर्शिता बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गई।
उत्तराखंड पुलिस की ओर से यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। मामले की जांच फिलहाल प्रचलित है।

