उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी, ₹10 करोड़ की एमडीएमए जब्त

Spread the love

चंपावत/पिथौरागढ़, ।उत्तराखंड पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 10 करोड़ रुपये मूल्य की प्रतिबंधित नशीली दवा एमडीएमए (MDMA) बरामद की है। यह कार्रवाई चंपावत और पिथौरागढ़ जनपद की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा की गई।

पुलिस के अनुसार, बरामद ड्रग्स की कुल मात्रा 5 किलो 688 ग्राम है, जिसकी अनुमानित अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत ₹10 करोड़ 23 लाख 84 हजार रुपये बताई जा रही है। यह राज्य में अब तक की सबसे बड़ी मात्रा में जब्त की गई एमडीएमए है।

इस मामले में एक महिला तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह ड्रग्स एक संगठित नेटवर्क के ज़रिए सप्लाई की जा रही थी।

इस पूरी कार्रवाई का संचालन पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र, श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल के निर्देशन में किया गया। उल्लेखनीय है कि इस उपलब्धि के लिए पुलिस टीम को ₹20,000 का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ‘नशा मुक्त उत्तराखंड’ अभियान को आगे बढ़ाते हुए राज्यभर में ड्रग्स के खिलाफ ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। संबंधित एजेंसियां इस तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई तेज़ कर चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राष्ट्रीय खेलों की ऐतिहासिक सफलता के बाद उत्तराखण्ड सरकार की खेलों को लेकर नई रणनीति

Spread the loveदेहरादून ।उत्तराखण्ड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों की अभूतपूर्व सफलता के बाद राज्य सरकार ने खेलों के विकास के लिए नई दृष्टि और रणनीति के साथ कार्य करना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय खेलों के दौरान तैयार किए गए खेल ढांचे के अधिकतम […]