रिपोर्ट: ललित जोशी
नैनीताल।सरोवर नगरी नैनीताल में संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊँ मंडल विकास निगम के पदाधिकारियों ने प्रबंध निदेशक विनीत तोमर को ज्ञापन सौंपकर कर्मचारियों की विभिन्न लंबित समस्याओं के समाधान की मांग की।
ज्ञापन में विशेष रूप से समान कार्य के लिए समान वेतन और वर्ष 2018 में नियुक्त कर्मचारियों की वेतन वृद्धि को आगामी बोर्ड बैठक में पारित कराने की मांग की गई। इस पर प्रबंध निदेशक विनीत तोमर ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए आश्वासन दिया कि समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा और आगामी बोर्ड बैठक में इस पर विचार कर आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे।
इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों में महासचिव कंचन चंदोला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश कपकोटी, उपाध्यक्ष गौतम कुमार, पीतांबर दुमका, दीपक पांडे सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में यह सहमति भी बनी कि संगठन की नई कार्यकारिणी का चुनाव 23 अगस्त को किया जाएगा। महासचिव कंचन चंदोला ने जानकारी दी कि कार्यकारिणी गठन के पश्चात कर्मचारियों की नियमितिकरण, समान वेतन एवं वेतन वृद्धि जैसी मूलभूत मांगों को लेकर ठोस रणनीति बनाई जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन भी किया जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल ने महाप्रबंधक विजय नाथ शुक्ल से भी भेंट कर कर्मचारियों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
अंत में कंचन चंदोला ने सभी कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे 23 अगस्त को होने वाले चुनाव में भारी संख्या में भाग लें, ताकि एक मजबूत कार्यकारिणी का गठन हो सके और कर्मचारियों की समस्याओं का त्वरित समाधान संभव हो सके।

