नशे के विरुद्ध जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद पुलिस द्वारा बाइक रैली का आयोजन

Spread the love
देहरादून ।देवभूमि खबर।। नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत  पुलिस लाइन देहरादून से क्षेत्राधिकारी यातायात, श्री राकेश देवली के नेतृत्व में आमजन को नशे के विरुद्ध जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद पुलिस द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया।
पुलिस द्वारा आम जन को नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी देते हुए जनपद पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के संबंध में जानकारी दी गयी तथा नशे के पूर्ण उन्मूलन हेतु समाज के प्रत्येक वर्ग से एकजुट होने की अपील की। साथ ही शराब पीकर वाहन न चलाने तथा अपने आसपास नशा करने या नशे का कारोबार करने वालों  के संबंध में तत्काल सूचना पुलिस को देने कीकी अपील की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा अलग-अलग स्लोगन के माध्यम से लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया किया गया।  बाइक रैली पुलिस लाइन देहरादून से प्रारंभ होकर आराघर टी जंक्शन से सर्वे चौक, यूक्लिप्टस चौक, घंटाघर, दर्शन लाल चौक, शूरी चौक होते हुए वापस पुलिस लाइन पर आकर समाप्त हुयी। उक्त बाइक रैली के दौरान निरीक्षक यातायात श्री राजपाल सिंह रावत, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन,  एस0पी0 बलूनी व अन्य अधिकारी, कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हंस फाउण्डेशन के सौजन्य से101 परिवारों को सोलर ब्रीफकेस एवं पावरपैक वितरित किये

Spread the loveमुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता मिलन हाॅल में हंस फाउण्डेशन के सौजन्य से राज्य के दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में विद्युत से वंचित परिवारों को विद्युत उपलब्ध कराने हेतु प्रथम चरण में चिन्हित 101 परिवारों को सोलर ब्रीफकेस एवं पावरपैक वितरित किये। […]