बीआरपी-सीआरपी के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, 955 पदों पर जनपदवार मेरिट के आधार पर होगा चयन, प्रयाग पोर्टल एक सप्ताह तक खुला

Spread the love

देहरादून।त्तराखंड में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत लंबे समय से लंबित बीआरपी (ब्लॉक रिसोर्स पर्सन) और सीआरपी (क्लस्टर रिसोर्स पर्सन) पदों की भर्ती प्रक्रिया को अंततः शुरू कर दिया गया है। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जानकारी दी कि राज्यभर में रिक्त कुल 955 पदों पर जनपदवार मेरिट सूची तैयार कर चयन किया जाएगा।

डॉ. रावत ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया को लेकर कौशल विकास एवं सेवायोजना विभाग से निरंतर पत्राचार किया गया, जिसके बाद प्रयाग पोर्टल में तकनीकी दिक्कतों को दूर करते हुए शासनादेश में आंशिक संशोधन किया गया है। अब संशोधित शासनादेश के अनुसार ही यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

वे अभ्यर्थी जो पूर्व में आवेदन कर चुके हैं, उनके लिए प्रयाग पोर्टल को 15 अप्रैल से एक सप्ताह के लिए पुनः खोला गया है। इसका उद्देश्य यह है कि अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता व कार्य अनुभव से संबंधित जानकारी को पोर्टल पर अपडेट कर सकें। इन सूचनाओं के आधार पर ही विभाग द्वारा मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

समग्र शिक्षा के एपीडी कुलदीप गैरोला ने कहा कि कई अभ्यर्थियों ने आवेदन के समय पूरी जानकारी अपलोड नहीं की थी, इसलिए उन्हें एक और अवसर दिया गया है। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की कि वह पोर्टल पर जाकर अपनी सूचनाएं शीघ्र अपडेट करें, जिससे मेरिट सूची बनाकर चयन प्रक्रिया जल्द शुरू की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चारधाम स्वास्थ्य सुरक्षा को एनएमसी की स्वीकृति, मेडिकल ट्रेनी को मिलेगा DRP सर्टिफिकेट

Spread the love देहरादून।चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने स्वीकृति दे दी है। इस फैसले के तहत अब पोस्टग्रेजुएट मेडिकल ट्रेनी डॉक्टर (एमडी, एमएस, डीएनबी) चारधाम यात्रा के दौरान सेवा देकर डिस्ट्रिक्ट रेजीडेंसी […]