डीएम ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए विभिन्न जागरूकता प्रचार माध्यमों का उपयोग के दिये निर्देश

Spread the love

देहरादून ।अनलाॅक-5 के दिशा-निर्देशों के फलस्वरूप आगामी दिवसों में पर्यटन स्थल मसूरी में पर्यटकों की आमद बढने की सम्भावना को मध्यनजर रखते हुए जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के सारे उपयोग किये जाने को उप जिलाधिकारी मसूरी सहित सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने इस हेतु ईओ नगर पालिका परिषद, होटल व्यवसायियों बडे़ एवं छोटे व्यवयायियों सहित अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं से सहयोग प्राप्त करने को कहा।

जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यटक सीजन एवं त्यौहारी सीजन शुरू होने के फलस्वरूप आगामी दिवसों में देश के विभिन्न राज्यों, विदेशों से मसूरी में पर्यटकों की आमद बढने से प्रशासन को पर्यटकों को कोविड-19 संक्रमण से बचाने हेतु विभिन्न जागरूकता प्रचार माध्यमों का उपयोग किये जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग , सेनिटाइजर एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करने वाले होर्डिंग, पोस्टर, बैनर सार्वजनिक स्थानों, बाजारों में प्रदर्शित चस्पा किये जाने हेतु उप जिलाधिकारी मसूरी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मसूरी को निर्देश दिये तथा इसके लिए स्वयंसेवी संगठनों, व्यवसायियों से भी आवश्यक सहयोग प्राप्त करने को कहा। उन्होंने उप जिलाधिकारी मसूरी को होटल व्यवसायियों, नगर पालिका परिषद, स्वंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों से पर्यटकों को उनकी सुख सुविधाएं स्थानीय जानकारी मुहैया कराये जाने के साथ ही कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए व्यवसायिक गतिविधियों संचालित करने की अपेक्षा की।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मसूरी को निर्देश दिए कि पर्यटन स्थलों, पार्कों एवं अन्य प्रमुख स्थानों में साफ-सफाई के साथ ही कोविड-19 संक्रमण में सावधानी ही बचाव है सम्बन्धी पोस्टर बैनर लगाते हुए पर्यटकों में जागरूकता लाई जाय और कीटनाशक दवा, फाॅगिंग सोडियम हाइपोक्लोराइट आदि का छिड़काव भी करायें। उन्होंने होटल व्यवसायियों, अन्य लघु व्यवसायियों, स्वयं सेवी संगठनों से अपील की है कि पर्यटकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में पुलिस एवं प्रशासन को सहयोग करने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

26 जनवरी तक भारत साक्षरता अभियान के अन्तर्गत पूरे जनपद को साक्षर बनायें :आशीष श्रीवास्तव

Spread the love देहरादून।जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव ने भारत साक्षरता अभियान के अन्तर्गत 26 जनवरी 2021 तक पूरे जनपद को साक्षर बनाने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम आयोजित बैठक में दिये। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद को शत् प्रतिशत् साक्षर […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279