उत्तरकाशी । पशुपालन विभाग द्वारा जनपद में भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम योजनान्तर्गत पशुओ में टैगिंग, दवापान,टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है । इस क्रम में पशुपालन विभाग उत्तराखंड के निदेशक डा0 के.के.जोशी द्वारा जनपद में योजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
डा0 के.के.जोशी द्वारा 9 एवं 10 नवंबर को विकासखंड नौगाँव के डामटा, बड़कोट,हनुमानचट्टी क्षेत्र में भ्रमण किया गया तथा क्षेत्र के पशुपालकों के पशुओं में विभाग द्वारा लगाए गए टैग,दवापान एवं टीकाकरण की प्रगति के सम्बन्ध में वार्ता की गई।11 एवं 12 नवंबर को निदेशक द्वारा विकासखंड भटवाड़ी,डुण्डा,चिन्यालीसौड़ के क्षेत्र का भ्रमण किया तथा पशु चिकित्सालयों का निरीक्षण करते हुए हर्षिल,बगोरी क्षेत्र के भेडपालकों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का संज्ञान लिया ।
जनपद भ्रमण में निदेशक द्वारा उपस्थित मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को उक्त योजना में शत् प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए गए तथा क्षेत्र में राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम एवं लिंग वर्गीकृत वीर्य से उत्पन्न संतति का भी स्थलीय निरीक्षण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 प्रलयंकर नाथ,डा0 शिवानंद पाठक,डा0 अविनाश कुमार कटारिया,डा0 विनोद सोनी,डा0 अनमोल नौटियाल,डा0 मायामित सैनी,डा0 मोनिका गोयल,डा0 पारुल रावत,डा0 योगिता अधिकारी, डा0 गीता पिपलिया,डा0 मिनाक्षी डोभाल एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे।