ललित जोशी,नैनीताल
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ की वेबसाईट www.kunss.info को कुलपति, कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रो० एन० के० जोशी द्वारा लांच किया गया है।
इस अवसर पर कुलपति प्रो० जोशी द्वारा बताया गया कि वेबसाइट के माध्यम से छात्रों की समाजोपयोगी एवं प्रेरणादायक गतिविधियों का प्रचार-प्रसार होगा। उन्होंने कहा कि वेबसाईट के माध्यम से विद्यार्थी ब्लड डोनेशन फोरम “संवेदना” से भी जुडेंगे एवं स्वैच्छिक रक्तदान हेतु आगे आयेंगे।
कुलपति प्रो० जोशी ने बताया कि रा०से०योजना प्रकोष्ठ स्वैच्छिक रक्तदाताओं का डेटाबेस भी तैयार कर रहा है एवं शीध्र ही वेबसाईट के माध्यम से प्रत्येक शहर के रक्तदाताओं की सूची भी उनके ब्लड ग्रुप के अनुसार प्राप्त की जा सकेगी।
इस अवसर पर निदेशक, डी०एस०बी परिसर प्रो० एल० एम० जोशी, वर्तमान में रा०से०यो० के कार्यक्रम समन्वयक डॉ० विजय कुमार, पूर्व कार्यक्रम समन्वयक एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रो० अतुल जोशी, पूर्व कार्यक्रम समन्वयक एवं शोध निदेशक प्रो० ललित तिवारी एवं कार्यक्रम अधिकारी श्री के० के० पाण्डेय् आदि उपस्थित रहे।