रिपोर्ट ललित जोशी
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के पुलिस लाइन में श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी (आई.पी.एस.) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा विगत जनवरी माह में जनपद नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल का पदभार ग्रहण करने के पश्चात पुलिस लाइन नैनीताल की कर्मचारी बैरकों का मुआयना किया गया था।जिस दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा एस.एस.पी. नैनीताल को बैंरकों में रहन-सहन हेतु अनेक प्रकार की समस्याओं से अवगत कराया गया था। जिसका संज्ञान लेते हुए एस.एस.पी. नैनीताल द्वारा विजय थापा क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल के निकट पर्यवेक्षण में महेश चंद्रा प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल को पुरानी पुलिस बैरकों की मरम्मत कर विभिन्न सुविधाओं से युक्त पुलिस मॉडर्न बैरक बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
एस.एस.पी. नैनीताल की दूरदर्शिता के परिणाम स्वरूप रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल मैं पुलिसकर्मी रहने हेतु पुलिस मॉडर्न बैरक का उद्घाटन श्रीमती प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा किया गया।पुलिस मॉडर्न बैरक मैं पुलिस कर्मचारियों के रहने हेतु दीवान बेड मय कवर्ड, इलेक्ट्रिक स्टडी लैंम्प, सामान रखने हेतु 2-2 अलमारी सहित इत्यादि सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है।
बैरक उद्घाटन के दौरान एस.एस.पी. नैनीताल द्वारा बताया गया कि निकट भविष्य में इसी प्रकार की अन्य बैरकों की मरम्मत कर उन्हें भी पुलिस मॉडर्न बैरक के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।
उद्घाटन समारोह के दौरान विजय थापा क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल, महेश चंद्र प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल, उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस रमेश सिंह नेगी उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस राजेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।