ललित जोशी,नैनीताल
नैनीताल, । भीमताल के गोलूधार स्थित कृष्णा कॉटेज के पास एक रिसोर्ट में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिलने से हड़कंप मच गया।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसकी पहचान कराकर उसके परिजनों को सूचना दी।
भीमताल के थानाध्यक्ष कैलाश जोशी ने बताया कि मृतक की पहचान स्थानीय ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र पलास खन्ना (22) पुत्र मुकेश खन्ना निवासी देवली रोड खानपुर नई दिल्ली के रूप में हुई है। मृतक मंगलवार को ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय में ‘नोड्यूज’ लेने आया था और किसी परिचित से उसने यहां एक रिजॉर्ट में कमरा बुक कराया था। कमरे में वह सोती हुई अवस्था में मृत मिला। इस पर रिजॉर्ट संचालक बबलू ने पुलिस को सचना दी। मृतक भारी शरीर का करीब 85 किग्रा भार का है। प्रारंभिक तौर पर मृत्यु का कोई कारण पता नहीं चल पा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पोस्टमार्टम के उपरांत ही मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा।