देहरादून। विष्णुपुरम लेन नं. – 3 नकरौंदा में वेडिंग प्वाइंट/गेस्ट हाउस खोले जाने को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए एम.डी.डी.ए. में आपत्ति पत्र दिया ।
ज्ञात हो कि उक्त स्थान पर आबादी के बीच 20 फीट चौड़ी सड़क पर आम, लीची का बगीचा स्थित है जिसमें से कई दर्जन पेड़ पिछले कुछ समय से माफिया द्वारा अवैध रूप से काटे जा चुके है। गत18 मार्च को कुछ पेड़ काटने के विरोध में स्थानीय लोगों द्वारा आपत्ति दर्ज कराने पर वन विभाग द्वारा कुछ पेड़ों का चालान भी काटा गया (फोटो प्रति संलग्न) फिर भी 12 जुलाई को दुबारा पेड कटे। अब पता चला है कि उपरोक्त स्थान पर वेडिंग पॉइंट/गेस्ट हाउस बनाने की तैयारी चल रही है जो कि मानकों के अनुसार गलत है स्थानीय लोगों का कहना है कि कम चौड़ी सड़क होने से आने जाने में परेशानी तो होती ही है साथ ही अशांति का वातावरण भी बना रहता है अतः मोहल्ले वालों को इस पर घोर आपत्ति है तथा उनका कहना है कि किसी भी सूरत में इस प्रकार के निर्माण की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। साथ ही भू-स्वामी की विरुद्ध फलदार पेड़ काटने को लेकर कार्रवाई करने की मांग की गई है।