राज्य में बेरोजगारी की विकट समस्या एवं ज्वलन्त मुद्दों पर उक्रांद ने छेड़ी बहस

Spread the love

उत्तराखंड क्रान्ति दल का जन्म सन 1979 में पृथक उत्तराखंड राज्य प्राप्ति के लिये हुआ। लंबे जनसंघर्षों एवं शहादतों के बदौलत राज्य प्राप्त किया। पृथक उत्तराखंड राज्य की मांग थी कि उत्तराखंड में रोजगार की उपलब्धता हो, सुनियोजित विकास एवम शिक्षा,स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य के अंतिम व्यक्ति को लाभ मिले तथा पर्वतीय भूभाग से पलायन रुक सके। लेकिन राज्य के बने इन 20 वर्षो में ये सब सपने चकनाचूर हो गए हैं शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में आज भी समस्यायें जस की तस है। राज्य में रोजगार की उपलब्धता व ठोस रोजगार नीति के न बनने के कारण राज्य का नौजवान हताश हैं और दुगनी रफ़्तार से पलायन कर रहा है।राज्य के संसाधनों की लूट हो रखी है। सरकार रोजगार के नाम पर भ्रम का जाल फैलाकर नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उत्तराखंड क्रान्ति दल राज्य में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सरकार से राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिये रोजगार की ठोस व कारगर नीति बनायें। सरकारी विभागों के रिक्त पदों पर समान शैक्षिक स्तर की सीधी भर्ती की जाय।तथा उपनल व पी०आर०डी० से सविंदा भर्ती पर अविलम्ब रोक लगे। समूह ग की भर्ती को लोक सेवा आयोग की परिधि से तत्काल बाहर किया जाय, तथा भर्ती प्रकिया के लिये मूलनिवास एवम सेवायोजन पंजीकरण अनिवार्य किया जाय। सरकारी विभागों में समान स्तर की शैक्षिक योग्यता वाले रिक्त पदों की भर्ती परीक्षाओं को एक साथ करायी जाय। शिक्षा विभाग में वर्तमान प्रवक्ता भर्ती प्रक्रिया पूर्व नियमावली-2015 के तहत किया जाय।विगत फोरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में हुई धांधली के मद्देनजर परीक्षा को तत्काल रद्द करते हुये नयी भर्ती प्रक्रिया की जाय, तथा पूर्व में हुई सरकारी विभागों के लिये लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षा परिणाम घोषित किया जाय। संपूर्ण प्रदेश में स्वरोजगार के लिए500000 बेरोजगारों को निशुल्क भूमि आवंटन की जाए देहरादून नगर निगम सहित सभी नगर निगम के अंतर्गत प्रस्तावित वेंडर जोनों की तरह प्रत्येक नगर निगमों व अन्य निकायों में वेंडर जोन खोले जाय।

दल मांग करता है कि वेंडर जोनों के लिये एक समान वेंडर नीति के अंतर्गत मूलनिवास की अनिवार्यता की जाय तथा राज्य के मूलनिवासियों को ही वेंडर लाइसेंस दिये।राज्य सरकार प्रवासियों के लिये रोजगार उपलब्ध न करे सकने के कारण वाफिसी कर रहे है। जो कि शर्मनाक है।सरकार श्वेत पत्र जारी करे कि अभी तक कितने प्रवासियों को रोजगार दे पायी है किस मद के अंतर्गत दिया गया। तथा दल मांग करता है कि प्रवासियों को आत्म निर्भर भारत योजना के तहत रोजगार व स्वरोजगार उपलब्ध करवायें। राज्य की अनुदानित कॉलेजों में अनुदान को यथावत बनाये रखे। पूर्व व्यवस्था के साथ कोई छेड़छाड़ न की जाय।
9:- राज्य आंदोलनकारियों की चिन्हीकरण प्रक्रिया में जांच उपरांत लंबित आवेदनों पर अविलम्ब उचित निर्णय लिया जाय।तथा क्षैतिज आरक्षण पूर्व की भांति लागू किया जाय। सरकार द्वारा घोषित उर्दू टीचर्स व अनुवादकों की भर्ती स्थानिय युवाओं की जाय।

रैली गांधी पार्क से मार्च किया।इस अवसर पर दल पूर्व अध्यक्ष श्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार,श्री बी०डी० रतूड़ी,केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री ए पी जुयाल,केंद्रीय उपाध्यक्ष श्री ओमी उनियाल,श्री लताफत हुसैन,अधिवक्ता एन के गुसाई, आनंद सिलमाना,देवेंद्र कंडवाल,देवी व्यास, महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय,बहादुर रावत,के एन डोभाल, प्रताप कुँवर,रेखा मिंया, प्रवक्ता सुनील ध्यानी, शांति भट्ट,देवेंद्र चमोली,राजेश्वरी रावत,प्रमिला रावत,राजेन्द्र बिष्ट,धर्मेंद्र कठैत,शिव प्रसाद सेमवाल,संजय संजय बहुगुणा,अशोक नेगी,किरन रावत कश्यप,नवीन भदुला,पीयूष सक्सेना,मिनाक्षी सिंह,दीपक रावत,राजेन्द्र प्रधान,सनी भट्ट,आशीष भट्ट,सुमन राणा,शकुंतला रावत,चंद्र सुंदरियाल, मिनांक्षी घिल्डियाल, समीर मुंडेपी,सोमेश बुडाकोटी,पंकज पैन्यूली,आशुतोष भंडारी,सीमा रावत,कमल कांत,वीरेश चौधरी,बृजमोहन सजवाण, सिंह,श्याम सिंह रमोला,राकेश बिष्ट,अरुण पंवार,विनीत सकलानी,विद्या दत्त ध्यानी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता थे। सुनील ध्यानी केंद्रीय प्रवक्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी मोहन खत्री ने मास्क औऱ साबुन वितरित किये

Spread the loveदेहरादून।वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी व जिला रेडक्रास सोसायटी के सदस्य मोहन खत्री ने राजपुर क्षेत्र मे़ कोरोना बचाव हेतू जागरूकता के साथ ही मास्क औऱ साबुन वितरित करते हुए सभी से अधिक से अधिक रक्तदान की अपील की उन्होंने कहा क़ि हमारे रक्तदान करने से अस्पतालों में रक्त क़ी […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279