नशामुक्त करने के लिए नशा कारोबारियो पर सख्त नजर रखकर कार्यवाही करनी होगी:खैरवाल

Spread the love

रूद्रपुर । जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की पहल पर जनपद मे मिशन खुशियां के द्वितीय चरण मे नशा मुक्ति अभियान चलाने हेतु जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा नशा जनपद की बहुत बडी समस्या है, शीघ्र ही इस पर कोई कठोर कदम नही उठाये जायेंगे तो निकट भविष्य मे यह बहुत बडी समस्या होगी। जिलाधिकारी ने कहा पूर्व मे जनपद के एसएसपी डा0 सदानन्द दाते द्वारा नशामुक्ति अभियान चलाया था। उसे आगे ले जाना है। उन्होने कहा जनपद को नशामुक्त करने के लिए सर्वप्रथम नशा कारोबारियो पर सख्त नजर रखकर कार्यवाही करनी होगी साथ ही जो युवा वर्ग नशा कर रहा है उसके कारणो को ढूढते हुए उसकी काउन्सलिग करते हुए उसे चिकित्सा, कौशल विकास, खेल सम्बन्धी गतिविधियो से जोडने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने कहा नशामुक्ति हेतु हम सभी को एकजुट होना होगा। उन्होने कहा स्वास्थ, सेवायोजन, समाज कल्याण, रेडक्रास, नगर निगम, उद्योग, क्रीडा विभाग के साथ स्वयं सेवी संस्थाओ को भी इसमे जोडा जा रहा है ताकि इसके अच्छे परिणाम सामने आ सके। जिलाधिकारी ने कहा रूद्रपुर के 13 वार्डाे मे एन्टी ड्रग्स कमेटियो को गठन किया जाए जिसमे सम्बन्धित अधिकारियो, स्वयंसेवी संगठनो के प्रतिनिधियो के साथ-साथ उस क्षेत्र के प्रमुख पुरूष व महिलाओ को भी सदस्य बनाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा इन सभी 13 वार्डाे के विद्यालयो के टीचरो को भी सहभागी बनाया जाए ताकि शिक्षा का माहौल अच्छा हो सके। उन्होने कहा कमेटियो द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रत्येक दिन समीक्षा की जाए। जिलाधिकारी ने कहा सभी मेडिकल स्टोरो पर आवश्यक रूप से सीसीटीवी कैमरे लगाये जाए साथ ही जिन स्थानो पर नशे का कारोबार हो रहा है वहां पर भी नजर रखने हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाये जाए। जिलाधिकारी ने कहा नशे के चंगुल से मुक्त युवाओ को स्वास्थ सुविधाएं देने के लिए रेड क्रांस की ओर से भी सहायता की जायेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह ने कहा नशामुक्ति हेतु जो योजना बनाई गई है वह अपने मकसद मे खरी उतरनी चाहिए। उन्होने कहा यह केवल पुलिस व प्रशासन की समस्या नही बल्कि पूरे समाज की समस्या है। युवाओ को नशे की लत से रोकने के लिए समाज के सभी वर्गो को सामूहिक जिम्मेदारी निभानी होगी। उन्होने कहा इसके लिए विद्यालयो व मौहल्लो मे जागरूकता अभियान चलाने होगे साथ ही यह भी जानना होगा कि ड्रग्स की बुराईयो को जानने के बाद भी ड्रग्स लेने वाला व्यक्ति इसकी ओर क्यो बढ रहा है। उन्होने कहा जो मेडिकल स्टोर ड्रग्स बेच रहे है, उसकी शिकायत आने पर विडियोग्राफी व फोटोग्राफी के साथ मेडिकल स्टोर की जांच की जायेगी। ड्रग्स उपलब्ध होने पर मेडिकल स्टोर को सीज करने के्र साथ सम्बन्धित मेडिकल स्टोर स्वामी पर भी आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
बैठक मे पहुंचे विकल्प संस्था के प्रदीप गोयल व नितिन सक्सेना ने अपने अनुभव को बताते हुए कहा वे भी 20 साल तक नशे की लत से जूूझते रहे। उसके दुष्परिणामो को देखते हुए व लोगो के जागरूक करने से उन्होने इस नशे को छोडकर अब उनके द्वारा नशामुक्ति हेतु कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया वे फतेहपुर व यूपी के कई स्थानो पर नशामुक्ति कार्यक्रम चला रहे है। जनपद उधमसिंह नगर हेतु भी जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा जो मुहिम छेडी गई है नशामुक्ति हेतु अपना पूरा योगदान देंगे। बैठक मे अनिल कुमार, उमेश, नन्द विवेक, सोनिया द्वारा भी अपने अनुभवो को सांझा किया गया।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्मम सिंह चैहान, सीएमओ डा0 शैलजा भट्ट, एसपी देवेन्द्र पिंचा, जिला समाज कल्याण अधिकारी नवीन भारतीय, जिला शिक्षा अधिकारी एके सिंह, एमएनए जयभारत सिंह, जीएम डीआईसी चंचल बोहरा, जिम्मेदारी फाउन्डेशन की डायरेक्टर प्रिया शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

देवभूमि खबर

Share
Published by
देवभूमि खबर

Recent Posts

जिला विकास अधिकारी ने जिला गंगा सुरक्षा समिति की ली बैठक

देहरादून । जिलाधिकरी श्रीमती सोनिका के निर्देशों के अनुपालन में आज जिला विकास अधिकारी सुनील…

16 hours ago

सीडीओ टिहरी ने की ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा

टिहरी।मुख्य विकास अधिकारी, टिहरी  अभिषेक त्रिपाठी  ने विकास भवन सभागार, नई टिहरी में ग्राम्य विकास…

16 hours ago

शिक्षा से वंचित 09 बच्चों का जनपद पौड़ी की ऑपरेशन मुक्ति टीम ने विभिन्न स्कूलों में कराया दाखिला

पौड़ी।ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत गरीब नौनिहालों का लगातार विभिन्न स्कूलों में दाखिला कर जीवन…

16 hours ago

मुख्यमंत्री ने की वन प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी में वनाग्नि रोकने के प्रयासों की समीक्षा

देहरादून।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को वन प्रशिक्षण अकादमी सभागार में वनाग्नि को…

17 hours ago

राज्य सरकार ने बिजली बिलों में 8 प्रतिशत की भारी वृद्धि कर आम आदमी के मइंगाई के बोझ को बढ़ाने का काम किया :- करन माहरा

देहरादून।उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री करन माहरा ने चुनाव के लिए वोटिंग समाप्त…

20 hours ago

व्यापार मण्डल ने एसएसपी देहरादून को किया सम्मानित

देहरादून। व्यापार मंडल देहरादून ने आगजनी की घटना के त्वरित अनावरण पर  पुलिस की कार्यशैली की…

20 hours ago