ललित जोशी,नैनीताल
नैनीताल- सरोवर नगरी नैनीताल में आज नगर के पत्रकारों की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर पत्रकारों से जुड़े तमाम बिंदुओं पर मंथन किया गया।
नगर पालिका सभागार में आयोजित बैठक में पत्रकारों ने नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया के नगर अध्यक्ष अफजल हुसैन फौजी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन साह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुवे जबकि एनयूजे के जिला महामंत्री प्रशांत दीक्षित ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया।
नगर के तीन दर्जन पत्रकारों ने नव नियुक्त नगर अध्यक्ष अफजल हुसैन फौजी व जिला महामंत्री प्रशांत दीक्षित का फूल मालाओं से स्वागत किया गया और संगठन की रीति नीतियों से सहमत होकर जुड़ने का आह्वान किया। पत्रकारों की समस्या को हल करने के लिये, व हो रहे पत्रकार उत्पीड़न के लिये भी रणनीति तय की गई संगठन के विस्तार के लिए भी चर्चा की गयी ।
नव नियुक्त जिला महामंत्री प्रशांत दीक्षित ने कहा नैनीताल नगर से जिले तक पत्रकारों की समस्या को संगठन के माध्यम से हल किया जायेगा। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वह निर्भीक होकर कार्य करें।
पालिका सभागार में आयोजित बैठक में नव नियुक्त शहर अध्यक्ष अफजल फोजी ने कहा जल्द ही नैनीताल नगर कार्यकारणी का गठन कर विस्तार किया जायेगा।
नैनीताल में आयोजित बैठक का संचालन राजू पाण्डे व रितेश सागर ने संयुक्त रूप से किया। नैनीताल के लगभग दर्जनों पत्रकारों ने बैठक में हिस्सा लिया।