ललित जोशी,नैनीताल
नैनीताल ।सरोवर नगरी तल्लीताल बाजार में होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम 30 का निःशुल्क वितरण किया गया। हाई कोर्ट में मेडिकल ऑफिसर इन्चार्ज (होमियोपैथी) डॉ. बेला महर शाह द्वारा पालिका सभासद प्रेमा नेगी की उपस्थिति में दवा वितरण कार्य किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन शाह,गीता शाह, प्रकाश बिष्ट, रवेल सिंह आनंद, विक्रम शाह, रवि पाण्डे, प्रेमा शाह, मो. सईब तथा अनेक व्यापारी मौजूद थे।
भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार इस दवा को कोरोना वायरस के खिलाफ इम्युनिटी बूस्टर कहा गया है, किन्तु व्यवहार में यह दवा न सिर्फ वायरस का प्रभाव रोकने में, बल्कि संक्रमण हो जाने पर उसे ठीक करने में भी कारगर सिद्ध हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार इस दवा को पालिका सभासदों के माध्यम से विभिन्न वार्डों में जनता को निःशुल्क बाँटा जा रहा है। यह दवा नयना देवी मन्दिर में भी उपलब्ध है। अधिक संख्या में जरूरत पड़ने पर इसे हाई कोर्ट की होमियोपैथी डिस्पेन्सरी से प्राप्त किया जा सकता है।