ललित जोशी,नैनीताल
नैनीताल। कोरोना के दौर में बाहर से आ रहे प्रवासी स्वरोजगार के लिए रास्ता खोजने में लगे हैं वहीं नैनीताल की पढ़ीलिखी महिला तनुजा पांडे साइबर कैफे के माध्य्म से सफलता पूर्वक स्वरोजगार कर रही हैं।
नगर के मल्लीताल के सात नंबर के स्टाफ हाउस में हनुमान मंदिर के समीप पांडेय साइबर कैफे नाम से उन्होंने अपना कारोबार शुरू किया है। कोरोना काल में क्षेत्र के लोगों के लिए यह साइबर कैफे सुविधा का केंद्र बना है। लोग इसके माध्यम से घर बैठे ऑन लाइन पेमेंट की सुविधा ले रहे हैं। वहीं स्थाई,जाति , आय, जन्म-मृत्यु जैसे जरुरी प्रमाण पत्र बनाने के लिए यह साइबर कैफे माध्यम बन रहा है। पैन कार्ड बनाने व इसमें संशोधन जैसी सुविधा भी यहां दी जा रही है। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए यहां स्टेशनरी, पैन ड्राइव, हार्ड डिस्क, डीवीडी, सीडी, ब्लूटूथ स्पीकर, मोबाइल चार्जर, डाटा केबल एंटीवायरस, मेमोरी कार्ड भी उचित दाम में उपलब्ध हैं। मोबाइल के सभी सिम रिचार्ज, टाटा स्काई, वीडियोकॉन, एयरटेल टीवी के साथ अन्य रिचार्ज भी करवा सकते हैं।