विनीत कंसवाल ,उत्तरकाशी
उत्तरकाशी।जनपद उत्तरकाशी के हार्षिल घाटी में मुख्यमंत्री कृषि योजना को बढ़ावा दिया जा रहा हैं । उपला टकनोर में तीन गांव के काश्तकारों को मटर के बीज वितरण किये गये । नैसर्गिक सुन्दरता,शुद्व व स्वास्थ्यवर्धक वातावरण और स्वादिस्ट सेब और राजमा की दाल के लिए प्रसिद्व हर्षिल घाटी देश और दुनियां के सैलानियों के लिए विशेष आर्कषण का केन्द्र रहा है। वंही अब सरकार मटर की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा हैं ।
गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत और उत्तराखंड के ब्रांड अम्बेसडर कृषि सुरेश कुमार पप्पू भाई के सौजन्य से तीन गाँव , मुखवा बागोरी और सुखी , माँ गंगा शीतकालीन प्रवास मुखबा गाँव में प्रत्येक किसान को मटर वितरण कराए गए । जिस तरह यह क्षेत्र सेब और राजमा के लिए जाना जाता हैं ।सरकार एक और फसल का प्रयोग करने जा रही हैं ।अब देखना होगा कि यह मटर की फसल कितने हद तक सावित होती हैं ।