देवप्रयाग पुजारगावँ में मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम के तहत क्यूआरटी कैम्प का आयोजन

Spread the love

नई टिहरी ।मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रूहेला की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम के तहत जन शिकायतों एवं समस्याओं के मौके पर निस्तारण हेतु जनपद के विकासखण्ड देवप्रयाग के ग्राम पबेला (पुजारगांव) स्थित बारातघर में क्यूआरटी (क्विक रिस्पोंस टीम) कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में क्षेत्रीय लोगों द्वारा कुल 61 शिकायतें/समस्याएं मुख्य विकास अधिकारी के सम्मुख रखी, जिनमें से मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 37 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। अधिकांश शिकायतें पंचायती राज, समाज कल्याण एवं राजस्व विभाग से सम्बन्धित थी।

इस अवसर पर प्राप्त शिकायतों/समस्याओं के निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित विभागों को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिये जाने पर पंचायती राज विभाग द्वारा 12 परिवार रजिस्टर की नकल, राजस्व विभाग द्वारा 13 आय प्रमाण पत्र व 01 स्थायी निवास प्रमाण पत्र, समाज कल्याण विभाग द्वारा रूकी हुई पेंशन जिसमें 07 वृद्धावस्था व 02 विधवा पेंशन शामिल हैं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो हड्डी रोगियों एवं 01 आंत रोगी व एक अन्य रोगी की जांच की गयी। हड्डी रोगियों को लकवे की शिकायत होने पर अन्यत्र रैफर किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा  वृद्धावस्था पेंशन के तीन नये आवेदन भरे गये। क्यूआरटी कैम्प में पेंशन सम्बन्धी शिकायतें ग्राम जुराना से मोर सिंह, त्यूणा से सुन्दरी देवी, उर्मिला देवी, ग्राम तोली चन्द्रबदनी से लक्ष्मी देवी व मंगसीरी देवी व कमल सिंह, ग्राम नौला सिल्ला से नगती देवी, ग्राम गुजेठा से मथुरा देवी आदि के द्वारा दर्ज करायी गयी। वहीं अन्य विभागों से सम्बन्धित शिकायतें भी दर्ज हुई जिनमें ग्राम कुंडढ़ी से पिंकी देवी द्वारा जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा किये जाने सम्बन्धी शिकायत सीडीओ के सम्मुख रखी गयी जिस पर सीडीओ द्वारा राजस्व विभाग को सम्बन्धित ग्राम का मौका मुआयना कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
   

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की विस्तार से क्षेत्रीय ग्रामीणों को जानकारी दी ।
       

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख देवप्रयाग सूरज पाठक व उप प्रमुख विजयपाल सिंह पंवार, जिला विकास अधिकारी आनन्द सिंह भाकुनी, एसडीएम देवप्रयाग आकांक्षा वर्मा खण्ड विकास अधिकारी सोनम गुप्ता, ग्राम प्रधान पुजार गांव अकिंत भट्ट सहित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गर्भवती महिलाओं को डोली की सुविधा के लिए डीएम ने दिए 10 लाख

Spread the love पर्वतीय क्षेत्र की महिलाओं को मिलेगा लाभ ।ललित जोशी ,नैनीतालनैनीताल। जिलाधिकारी सविन बंसल ने पहाडी विकास खण्डों के ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को प्रसव की परेशानी को देखते हुए डोली से सडक अथवा चिकित्सालय तक लाने हेतु डोली व्यवस्था के लिए 10 लाख रूपये अवमुक्त किए […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279