खेल नीति धरातल पर लागू होने पर खेल श्रीमति मंत्री रेखा आर्य का तह दिल से धन्यवाद -विरेन्द्र सिंह रावत
उत्तराखंड की खेल नीति आज 5 जुलाई 2022 को खेल मंत्री श्रीमति रेखा आर्य ज़ी के द्वारा धरातल पर लागू हुई इसके लिए विरेन्द्र सिंह रावत ( पूर्व नेशनल फुटबाल खिलाडी – गोल्ड मेडलिस्ट, नेशनल कोच, क्लास वन रेफरी, अनगिनत इंटरनेशनल, नेशनल और स्टेट अवार्ड से सम्मानित )और समस्त खिलाडी, कोच और रेफरी ने सरकार का तह दिल से धन्यवाद दिया और कहा अब उत्तराखंड का हर खिलाडी का भविष्य बनेगा और राज्य हित और देश हित के लिए कड़ी मेहनत करेगा बस ईमानदारी से काम होना चाहिए
रावत ने सरकार के द्वारा खेल नीति के सुझाव मांगे थे तो रावत ने 32 सुझाव 23 अगस्त 2020 को भेजे थे जो स्वीकार किए गए देखना होगा कितना अमल होते है
पत्र का प्रारूप आपको भेजा जा रहा है