राष्ट्र हित में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों का त्याग अविस्मरणीय है :ईवा आशीष

Spread the love

नई टिहरी ।सन् 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध विजय के उपलक्ष में मनाया जाने वाला विजय दिवस जनपदभर में सादगी पूर्वक मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय नई टिहरी के कुलणा मार्केट स्थित शहीद स्मारक स्थल पर आयोजित हुआ जहां पर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा सन् 1971 यु़द्ध के शहीदों के चित्रों पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी तथा शहीदों की शहादत को याद किया गया।

सन् 1971 के यु़द्ध में जनपद टिहरी से ना0सु0बीर सिहं, रा0मै0 बृजलाल उनियाल, सिपाही सोहन लाल, रा0मै0 नारायण सिंह असवाल, रा0मै0 घना सिंह, पेन्टर हर सिंह, ला0ना0 मूर्ति सिंह, सिगनल मैन जयकृष्ण सेमवाल, ला0ना0 सूरत सिंह एवं ला0ह0 बचन सिंह नेगी ने अपने प्राणों का बलिदान दिया था जिनकी शहादत को विजय दिवस पर याद किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सन् 1971 के युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सैनिक हवलदार विक्रम सिंह भण्डारी, नायक सुन्दर सिंह, लाॅस नायक अतर सिंह, नायक बचन सिंह, हवलदार अतर सिंह एवं कैप्टन जगत सिंह नेगी तथा आॅपरेशन पवन सन् 1988 के शहीद नायक गब्बर सिंह रावत की वीर नारी कौशल्या देवी व सन् 1965 युद्ध के शहीद नायक सुन्दर सिंह धनोला की वीर नारी गोविन्दी देवी को शाॅल ओढ़ाकर एवं गिफ्ट पैक भेंट कर सम्मानित किया गया।
      इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्र हित में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले शहीदों का त्याग अविस्मरणीय है।  
   

इस अवसर पर विधायक टिहरी धन सिंह नेगी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद टिहरी सीमा कृषाली, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले0 कर्नल सीबीएस बिष्ट, विनोद रतूड़ी, राकेश राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं अन्य लोगों द्वारा भी शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डीएम स्वाति ने युद्ध मे शामिल पूर्व सैनिक एवं सैनिक वीरांगनाओं को सम्मानित किया

Spread the love चमोली।1971 के युद्ध में भारत की शानदार विजय की स्वर्ण जयंती पर जिले में अमर शहीद सैनिकों को पुष्प चक्र अर्पित करते हुए श्रृद्धाजंली दी गई। पुलिस एवं एनसीसी के जवानों ने अमर शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी। इस युद्ध में शामिल पूर्व सैनिक […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279