रुद्रप्रयाग ।जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कोटेश्वर स्थित माधवाश्रम शंकराचार्य अस्पताल कोविड आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहाँ पर व्याप्त अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई। साथ ही अगले तीन दिन में आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद में सौड-खुरड (कोटेश्वर) के समीप स्थित माधवाश्रम अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने यहाँ पर साफ-सफाई, विद्युत, पेंटिंग आदि की खामियों को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाई। इस दौरान यहाँ पर कार्य करने वाले मजदूर भी अनुपस्थित मिले। जिसको लेकर उन्होंने रोष जताया। कोरोना के लगातार फैलते संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने मंगलवार को मुख्यालय में पूर्व से संचालित कोविड आइसोलेशन सेंटर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान किसी भी तरह की शिथिलता अथवा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बताया कि विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी। इससे पूर्व उन्होंने आइसोलेशन वार्ड में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर प्रभावी कार्यवाही हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ बी. के. शुक्ला, डाॅ डी.एस. रावत, डाॅ नीतू, अपर सहायक अभियन्ता भगवती प्रसाद नैथानी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

