थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

Spread the love

देहरादून। थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करतेहुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 04 मोटर साइकिल बरामद की ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वादी श्री आशीष कुमार निवासी सौडा सरोली रायपुर ने थाना नेहरू कॉलोनी पर आकर सूचना दी कि उनकी मोटरसाइकिल को अज्ञात चोरों द्वारा हरिद्वार बायपास रोड से चोरी कर लिया गया है। सूचना पर थाना नेहरू कालोनी पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर विवेचना चौकी प्रभारी बाईपास उ0नि0 देवेश खुगशाल के सुपुर्द की गई।
थाना क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटना के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई। गठित पुलिस टीमों द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया, साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए वाहन चोरी में पूर्व में जेल गये अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुए उनके सत्यापन की कार्यवाही की गयी। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 05/09/22 को रात्रि में दौराने चैकिंग घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों को चोरी की गयी मोटर साइकिल के साथ दून यूनिवर्सिटी रोड से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा देहरादून में अन्य स्थानों से भी मोटर साइकिल चोरी करना बताया गया, जिनकी निशानदेही पर पुलिस द्वारा दून यूनिवर्सिटी रोड से झाड़ियों में छुपा कर रखी गई चोरी की गयी 03 अन्य मोटर साइकिल/स्कूटी बरामद की गई। अभियुक्तों को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

पूछताछ का विवरण:-

गिरफ्तार अभियुक्तगण:-

01- रमन कुमार कंबोज पुत्र पवन कुमार निवासी टोटा टांडा, थाना बिहारीगढ़, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश।
02- सनी कंबोज पुत्र देशपाल कम्बोज निवासी उपरोक्त

बरामदगी:-

1- एक स्प्लेंडर मोटर साइकिल नम्बर: यूके-07-डीवी-9892 मु0अ0स0 315/22 थाना नेहरू कॉलोनी
2- एक एविएटर नं0: यूके-07-एटी-9407 संबंधित मु0अ0सं0 154/22 धारा 379 भादवि थाना वसंत विहार
3- एक टीवीएस रेडियोन बाइक नम्बर यूपी-11-बीवाई-6453
4- एक मोटर साइकिल स्प्लेंडर नम्बर: यूए-07-7763

आपराधिक इतिहास :-

1- मु0अ0स0 315/22 धारा: 379 भादवि थाना नेहरू कॉलोनी, जनपद देहरादून
2- मु0अ0सं0 154/22 धारा 379 भादवि थाना वसंत विहार जनपद देहरादून

अभियुक्तों से प्राप्त अन्य मोटरसाइकिलों के विषय में जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम:-

1- उ0नि0 देवेश खुगशाल, चौकी प्रभारी बाईपास
2- का0 विवेक राठी,
3- का0 धर्मवीर,
4- का0 आशीष राठी,
5- का0 बृजमोहन,
6- का0 श्रीकांत ध्यानी,
7- कां0 हेमंती नंदन बहुगुणा,
8- का0 किरण (एसओजी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तहसील दिवस में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने अग्रिम आदेशों तक संबधित अधिकारी के वेतन आहरण पर रोक लगाने के दिए निर्देश

Spread the love चमोली।कर्णप्रयाग ब्लाक सभागार में आयोजित तहसील दिवस में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने फरियादियों की समस्याएं सुनी। तहसील दिवस में सड़क, शिक्षा, पेयजल, विद्युत, भूमि का मुआवजा, क्षतिग्रस्त रास्ते, पेंशन आदि से जुड़ी 82 समस्याएं/शिकायतें दर्ज हुई। जिसमें से अधिकांश शिकायतों का जिलाधिकारी ने मौके पर निस्तारण किया। […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279