ललित जोशी ,नैनीताल
नैनीताल । जनपद नैनीताल के प्रेस क्लब हल्द्वानी के अध्यक्ष संजय तलवार के निर्देशन में पत्रकारिता के साथ-साथ चिकित्सा, पर्यावरण एवं पुलिस/प्रशासनिक क्षेत्र के तमाम लोगो का शुरू से ही उत्साहवर्धन करता आया है। इसी के क्रम में आज कोरोना के संवेदनशील समय में पुलिस विभाग में पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करते हुए आमजन को सुरक्षा प्रदान करने को संकल्पित थानाध्यक्ष चोरगलिया संजय जोशी एवं एलआईयू उपनिरीक्षक आरती पोखरियाल को प्रेस क्लब हल्द्वानी के महामंत्री मनोज कुमार पाण्डे के नेतृत्व मे प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा “सेवा योद्दा” सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से खेल प्रभारी प्रवीण चोपड़ा, सचिव आशुतोष कोकिला, सुशील शर्मा, उपसचिव कमल जोशी, सुमित तिवारी, प्रदीप बर्गली सहित कई सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।