ललित जोशी ,नैनीताल
नैनीताल । जिलाधिकारी सविन बंसल के दिशा निर्देशों के क्रम मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय शहरीय स्लम स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत जिला नैनीताल के हल्द्वानी मे विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भागीरथी जोशी के मार्गदर्शन मे आयोजित किया गया। इस विशेष शिविर मे 302 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रश्मि पंत ने शिविर मे उपस्थित लोगो को जनस्वास्थ्य तथा कोविड 19 की रोकथाम के लिए मास्क, सेनिटाइजर तथा सामाजिक दूरी बनाये रखने के टिप्स दिये। शिविर मे 10 से 16 वर्ष के आयु के बच्चों के टिटनेस के टीके लगाये गये।
शिविर में कोविड 19 के सैम्पल भी लिये गये साथ ही डेंगू, मलेरिया की सम्भावना के दृष्टिगत बुखार के मरीजों केे सैम्पल भी लिये गये।
एसीएमओ डा0 रश्मि ने बताया कि नेत्र के 110, कान से सम्बन्धित 15, दांत से सम्बन्धित 26, मानसिक रोग से ग्रसित 15 तथा गर्भवती 121 महिलाआंे का परीक्षण किया गया। शिविर मे विभिन्न प्रकार के 15 सैम्पल भी लिये गये।