ललित जोशी ,नैनीताल
नैनीताल, । सरोवर नगरी व उत्तराखंड के लिए सबसे बड़ी खुशी शिक्षा जगत की है कोरोनाकाल में प्रतिकूल हालातों के बावजूद बिना कोई अतिरिक्त खर्च किए यानी शून्य खर्च पर प्रधानाचायों, शिक्षकों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को आनलाईन पढाई से जोडने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने भारत सरकार नेे उत्तराखंड के शिक्षा विभाग की प्रशंसा की है, और इस तरह शून्य खर्च पर शिक्षा के क्षेत्र में नये प्रयोग करने के लिये कुमाऊं मंडल के अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा डा. मुकुल कुमार सती को उत्तराखंड राज्य के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा अधिकारी पुरस्कार से नवाजा है।
इस हेतु केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने डा. सती को आनलाइन कार्यक्रम के जरिये प्रमाण पत्र भेजा है। उल्लेखनीय है कि उत्तराखण्ड से डा. सती अकेले अधिकारी है जिन्हें यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अरविंदो सोसायटी ने कोरोना काल में शैक्षिक क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले देश के 40 अधिकारियांे और 26 शिक्षकों का चयन कर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय को सूची भेजी थी। कोराना काल में डा. सती की पहल पर उत्तराखंड में शिक्षकों ने प्रतिकूल हालातों में भी आनलाईन पाठों के एपीसोड तैयार किए थे, जिन्हें दूरदर्शन पर दिखाया