ललित जोशी,नैनीताल
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में खुशबू देने वाला ‘रात की रानी’ पौंधा लगाकर शहर को खुशबूदार बनाने के लिए मिशन मेरा पहाड़ नामक संस्था सामने आई है । संस्था ने कई सामाजिक कार्य भी किये हैं।
संस्था ने वन विभाग की मौजूदगी में शहर में 400 से अधिक पौंधे लगाए हैं, जो आने वाले समय में स्थानीय लोगों और पर्यटकों को राहत की अनुभूति देंगे ।
नैनीताल में मिशन मेरा पहाड़ के लोग सवेरे 11 बजे पन्त प्रतिमा में एकत्रित हुए । सदस्यों ने पौंधे की कटिंग को कलम की तरह काटकर तैयार किया । सभी ने डी.एफ.ओ. टी.आर. बिजुलाल की मौजूदगी में मॉल रोड, पन्त पार्क, एस.बी.आई.पार्क, म्युनिस्पल पार्क, नयना देवी मंदिर के समीप, ठंडी सड़क, कैनेडी पार्क आदि में 400 से अधिक रात की रानी के पौधे और बेलें लगाई है । सदस्यों ने एकमत होकर कहा कि आने वाले समय में नैनीताल का हर हिस्सा महकेगा और लोग इसका जमकर लाभ ले सकेंगे ।
यहाँ बता दे मिशन पहाड़ संस्था जो कि समाज सेवा का कार्य करते आ रही है ।आज पुनः लोकडाउन के बाद संस्था ने बीड़ा उठा लिया है। इससे पूर्व मिशन मेरा पहाड़ के सदस्यों ने नशे के खिलाफ बहुत बड़ा आंदोलन चलाया जिसमें घर घर जाकर लोगों को जागरूक किया ।मिशन पहाड़ में नैनीताल के सभ्रांत नागरिकों के अलावा मातृ शक्ति, मीडिया से जुड़े, डॉक्टर, पालिका सदस्य व युवाओं की टीम शामिल है।