रिपोर्ट ललित जोशी।
नैनीताल । जनपद मे शासकीय सहायता प्राप्त विभिन्न योजनाओं एवं संचालित हो रहे विकास कार्यो एवं मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल विकास कार्यो का जनपद के प्रभारी एवं समाज कल्याण सचिव एल फैनई विकास खण्ड भीमताल तथा कोटाबाग में क्षेत्र भ्रमण कर विकास कार्यो का मौका मुआयना किया।
श्री फैनई द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो पर संतोष व्यक्त किया। उन्होने बेहतर विकास कार्यो के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल तथा मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिह भण्डारी की तारीफ की। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान श्री फैनई ने जिलाधिकारी श्री बंसल के प्रयासो से संयुक्त चिकित्सालय पदमपुरी में 7 लाख की लागत से स्थापित पैथोलाॅजी लैब का वैदिक मंत्रोें के बीच रिबन काटकर शुभारम्भ किया। दुर्गम पहाडी इलाके में सरकारी चिकित्सालय में की गई व्यवस्थाओं और आधुनिकतम पैथौलाॅजी लैब को देखकर श्री फैनई काफी खुश नजर आये और उन्होने कहा वैलडन सविन। वाकई मे जिलाधिकारी श्री बंसल का हर कदम एवं कार्य प्रशंसनीय होता है।