ललित जोशी, नैनीताल
नैनीताल । नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया नैनीताल के जिलाध्यक्ष दिनेश जोशी की संस्तुति पर जिला नैनीताल की कार्यकारिणी के विस्तार क्रम में आज अफ़ज़ल हुसैन फौज़ी को नैनीताल शहर का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उक्त जानकारी कुमाऊँ मंडल के महामंत्री मनोज पांडे ने दी ।
अफ़ज़ल के जिला नैनीताल के अध्यक्ष बनने पर प्रांतीय अध्यक्ष ब्रह्मदत्त शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय तलवार, प्रदेश महामंत्री राम चंद्र कनौजिया कुमाऊं मंडल अध्यक्ष कैलाश जोशी, संरक्षक श्री तारा चन्द्र गुर्रानी, मंडलीय उपाध्यक्ष गिरीश जोशी, अरविंद मलिक, जिला सचिव आशुतोष कोकिला, नगर अध्यक्ष अनुराग वर्मा महामंत्री अजय चौहान, मंत्री सुशील शर्मा, ललकुआ अध्यक्ष ओपी अग्निहोत्री महामंत्री मोहन जोशी दलीप गाड़ियाँ श्री प्रवीण चोपड़ा, श्री कमल जोशी सहित प्रांतीय, मंडलीय एवं समस्त पदाधिकारियों ने बधाई प्रेषित करने के साथ ही उम्मीद जताई है कि अफ़ज़ल जी संगठन की कार्यकारिणी के गठन में सहयोग कर संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। नैनीताल व उसके आसपास के पत्रकारों ने भी अफ़ज़ल फौजी को बधाई दी तथा उम्मीद की है वह पत्रकारों के हित के लिए कार्य करगें ।श्री फौजी ने बताया वह संगठन के लिए व पत्रकार के लिए कार्य करेंगे ।