ललित जोशी ,नैनीताल
नैनीताल।नैनीताल में भी आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया ।आप पार्टी ने सरकार पर विधायक को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए धरना व प्रदर्शन किए । धरने के दौरान आप पार्टी ने नारेबाजी की।मंडल अध्यक्ष शाकिर अली ने कहा देवभूमि उत्तराखंड में नही सही जायेगा ये अपमान ,देहरादून में हल्ला बोल आदि लगाये जा रहे थे।
नैनीताल के पन्त पार्क में आज आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने धरना दिया । इस बीच कुछ नेताओं ने राज्य में पार्टी का मतलब भी साफ बताया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक महिला द्वारा अल्मोड़ा जिले में द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी पर बच्ची का बाप होने का आरोप लगाते हुए सरकार पर विधायक को बचाने का आरोप लगाया । महिला ने विधायक पर अनदेखी करने और ब्लैक मेल का गलत आरोप लगाने का आरोप लगाया था । पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार पर विधायक को बचाने का आरोप लगाया है बाईट :- प्रदीप दुमका, जिला प्रभारी आप पार्टी ।