ललित जोशी,नैनीताल।
नैनीताल।जनपद के भीमताल के रहने वाले हिमांशु का निधन मलेशिया में हो जाने से बेटे के पार्थिव शरीर को विदेश से भारत लाने के लिये सरकार से गरीब माता पिता ने गुहार ला गई है ।
यहाँ बता दें हिमांशु पलड़िया भीमताल ढुंगशिल तोक बेरिजाला का रहने वाला है जो वर्ष 2019 जनवरी में मर्चेंट नेवी मलेशिया में नियुक्त हुए था पिता भुवनचंद्र को 14 अगस्त 2020 को सूचना मिली कि उनके बेटे हिमांशु पलड़िया का मलेशिया में देहांत हो गया है वही भुवन चन्द्र पलड़िया मृतक के पिता एक गरीब किसान हैं। उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय है । मृतक की खबर सुनने के बाद वही परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है वही माता पिता ने भारत सरकार से अपील कि हैं कि उनके पुत्र का अंतिम दर्शन व दाह संस्कार हिन्दू परम्परा के अनुसार भारत में किया जा सके। इसलिए उनके पुत्र की मृतक देह को भारत लाने का प्रयास किया जाए मृतक जिस कंपनी मै कार्यरत था उसका नाम ब्रॉडविन वेंचर कंपनी है जो मलेशिया में स्थित है।