ललित जोशी,नैनीताल
नैनीताल – जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा है कि अक्टूबर से विभिन्न प्रकार के समारोह एवं त्यौहारों की धूमधाम रहेगी। ऐंसे आयोजनों एवं त्यौहारों में बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में कोरोना संक्रमण का साया भी बरकार है। हमें त्यौहारों को मनाते समय कोरोना संक्रमण से भी बचना होगा तथा एहतियात के लिए हमें अनिवार्य रूप से सावधानियाॅं बरतनी होंगी। उन्होंने कहा कि शासन के दिशा निर्देशों के क्रम में आयोजनों एवं त्यौहारों को मनाने के लिए ढील दी गयी है। उन्होंने कहा कि ढील का मतलब ये कतई नहीं है कि हम आयोजनों में जाते समय और त्यौहार मनाते समय सामाजिक दूरी और मास्क लगाना भूल जाये। अगर हम ऐंसा करते हैं तो कोरोना संक्रमित होने में देर नहीं लगेगी।
श्री बंसल ने त्यौहारों के मद्देनज़र जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना एक तरह का संक्रामक वायरस है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के जरिये फैलता है। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए हाथों को सेनिटाईजर अथवा साबुन से साफ करते रहें, छूने से बचें, सामाजिक दूरी बनाये रखें, मास्क अवश्य पहने, घर पर ही रहें, बहुत जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें तथा भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।