ललित जोशी ,नैनीताल
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में नवरात्र पर्व से मंदिरों व राम लीला में अपार जन समूह देखने को मिलता था ।पर इस बार कोरोना नामक घातक बीमारी ने सबका सगुन छीन लिया इस बार नैनीताल रामलीला की परंपरा को कायम रखने के लिए इस कोरोना काल में नैनीताल की प्रयोगांक संस्था ने पहल करते हुए रामलीला के डिजिटल प्रसारण की तैयारी की है। श्रीराम सेवक सभा मल्लीताल, आदर्श रामलीला कमेटी सूखाताल, आदर्श रामलीला कमेटी तल्लीताल और नव सांस्कृतिक सत्संग समिति शेर का डांडा के सहयोग से यह कार्य किया जा रहा है।
दर्शकों को घर बैठे स्थानीय ताल चैनल, एचडीएस चैनल, फेसबुक, यू -ट्यूब के माध्यम से आयोजन देखने का मौका मिलेगा। सभी रामलीला कमेटी से जुड़े पात्र इसमें प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रयोगांक संस्था के अध्यक्ष मदन मेहरा और निर्देशक संतोश बिष्ट इस डिजिटल रामलीला की क्रिएटिव टीम में रंगकर्मी मिथिलेश पांडे एवं समस्त कलाकारों को विधायक संजीव आर्य ने शुभकामनाएँ दी।