क्षेत्र पंचायत जखोली को मिला प्रतिष्ठित पं.दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार

Spread the love

रुद्रप्रयाग।राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत जखोली को पंचायत राज विभाग द्वारा भारत सरकार का प्रतिष्ठित पं.दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार 2021 प्रदान किया गया।

शनिवार को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में जिलाधिकारी मनुज गोयल ने क्षेत्र पंचायत प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल को राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड राज्य से जखोली ब्लाक को पं.दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित होने पर बधाई देते हुए कहा कि इस पुरस्कार के तहत ब्लाक प्रमुख को विकास कार्यों के लिए पच्चीस लाख रुपये एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाता है।

ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने पुरस्कार से सम्मानित होने पर समूचे विकासखंड जखोली की जनता व पंचायत प्रतिनिधियों एवं जखोली विकासखंड को पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने से सभी का सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा कि इस पुरस्कार से सम्मानित होने पर ग्राम पंचायतों व क्षेत्र पंचायतों के विकास के लिए नयी दिशा व दशा निर्धारित होगी।

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट,शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिवसिंह रावत,अगस्त्यमुनि ब्लाक प्रमुख विजया देवी,प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भण्डारी,कनिष्ठ उप प्रमुख कवीन्द्र सिंह सिंधवाल,जिला पंचायत राज अधिकारी रणबीर सिंह असवाल जी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संक्रमित हुए पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस लाइन देहरादून में स्थापित किया गया कोविड केयर सेन्टर तथा आइसोलेशन वार्ड

Spread the love देहरादून।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने संक्रमित हुए पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस लाइन देहरादून में स्थापित कोविड केयर सेन्टर तथा आइसोलेशन वार्ड स्थापित किया। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान बढ़ते संक्रमण के बीच पुलिस कर्मियों द्वारा संक्रमण से बचाव हेतु बनाई गई […]