मरीज़ करता रहा वीडियो चैट, हो गई ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी

Spread the love

लखनऊ।वीडियो चैट पर ज्यादातर लोग तो बात ही करते हैं, लेकिन अगर कोई वीडियो चैट करके ब्रेन ट्यूमर की जटिल सर्जरी करवाए तो वाकई उसकी हिम्मत की दाद देनी होगी और करने वाले की भी।लखनऊ के अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में हुई ये सर्जरी शायद उत्तर प्रदेश में की गई पहली ब्रेन सर्जरी है, जिसमें मरीज अपने परिवार से वीडियो चैट करते हुए ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी करवाई हो।

अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में उन्नाव निवासी एक 20 वर्षीय युवक के ब्रेन ट्यूमर की अवेक सर्जरी अपने परिवार के साथ वीडियो चैट करते हुए की गई। अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉक्टर रवि शंकर ने बताया कि 20 वर्षीय नवयुवक को ब्रेन में बांयी ओर 5 सेमी का ट्यूमर था।जिसकी वजह से उसका दांया हाथ और पैर कमजोर हो रहा था. ये ट्यूमर एक लाख में से 2 लोगों में पाया जाता है।इसकी सर्जरी मरीज़ को बिना बेहोश हुए की जाती है. मरीज़ को इसकी जानकारी देने पर उसने घबराहट के कारण परिवारीजनो के सामने सर्जरी करवाने की इच्छा जताई. लेकिन सर्जरी के दौरान परिवार का ओटी में रहना संभव नहीं था। ऐसे में डॉक्टर ने मरीज को सर्जरी के दौरान वीडियो चैट प्रस्ताव दिया. जिस पर मरीज भी राज़ी हो गया। चार घन्टे तक चले इस आपरेशन के दौरान मरीज अपने परिवार से वीडियो चैट से सम्पर्क में था और उसकी सर्जरी कब पूरी हो गई उसको पता भी न चला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

8वी वाहिनी एनडीआरएफ गाजियाबाद ने राइका बैंरागंना में आपदा के दौरान राहत बचाव के गुर सिखाए

Spread the loveचमोली।मानसून अवधि के दृष्टिगत चमोली जिले में तैनात 8वी वाहिनी एनडीआरएफ गाजियाबाद ने गुरूवार को राइका बैंरागंना में आपदा के दौरान राहत बचाव के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान एनडीआरएफ के सात सदस्यीय दल ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को भूकम्प, बाढ के दौरान बरतने […]