देहरादून।पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल, अभिनव कुमार ने गढ़वाल परिक्षेत्र कार्यालय में सिडकुल के कार्यों में हुई अनियमितताओं की जाँच हेतु गठित एस0 आई0 टी0 के जाँच अधिकारियों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से गोष्ठी कर उक्त प्रकरण से सम्बन्धित जांच कार्यो में प्रगति की मासिक समीक्षा ली।
इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक एस0आई0टी0 को प्रश्नगत प्रकरणों में अनियमितता बरते गये निर्माण कार्यों की टेण्डर प्रक्रिया, वित्तीय अनियमितता आदि के साथ-साथ निर्माण ऐजेन्सी के प्रश्नगत निर्माण कार्य मानक के अनुरूप करने की योग्यता व अनुभव को भी जाँच के दायरे में सम्मिलित करने के निर्देश दिये ।
उन्होंने एस0आई0टी0 को जांच प्रक्रिया में तेजी लाने के साथ ही तकनीकी,विधिक,वित्तीय विशेषज्ञ की सलाह लेने हेतु निर्देश दिये ।उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य सम्बन्धी मामलों में तकनीकी/विधिक/वित्त विशेषज्ञों को सम्मिलित करने हेतु पुलिस मुख्यालय के माध्यम से उत्तराखण्ड शासन को पत्राचार किया गया है।
उन्होंने कहा कि जनपद उधमसिंह नगर से 10 निर्माण कार्य को सम्बन्धित जनपदों ( अल्मोड़ा पिथौरागढ़, नैनीताल) को जांच हेतु भेजा गया। उक्त प्रकरण को शीघ्रता से निस्तारित करने हेतु सम्बन्धित जांच अधिकारियों को इस क्रम में प्रत्येक माह में कम से कम 02 जांचो का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया । जिसकी प्रगति की समीक्षा प्रत्येक माह में की जायेगी।
उक्त गोष्ठी में श्री दलीप सिंह कुंवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर, श्री प्रह्लाद नारायण मीणा वरिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जनपद अल्मोड़ा, श्री सुनील मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल, श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, प्रदीप कुमार राय, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल, श्री देवेन्द्र सिंह पींचा अपर पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर, श्री भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश एवं जनपद देहरादून से निरीक्षक चन्द्रभान सिंह अधिकारी व निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।