देहरादून।उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ ने 14 अगस्त 1947 को भारत पाकिस्तान बंटवारे के दिन अपनी जान देकर 10 लाख से ज्यादा शहीद हुए उन शहीदों की शहादत को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी।उन्होंने पंजाबी महासभा के को पदाधिकारियों और सदस्यों से अनुरोध किया कि आज के दिन सब लोग अपने अपने घरों में मोमबत्ती व दिए जलाकर अपने पितरों को याद करें।
प्रदेश महामंत्री श्री हरीश नारंग ने कहा कि 14 अगस्त 1947 की वो रात जो पंजाबियों पर कहर बनकर टूटी और जिसका दर्द पंजाबियों ने झेला आज हम नमन करते हैं, उनकी बलिदानियो को जिनके बलिदान से आज हम खुली हवा में सास ले रहे हैं और उन माँ को जिन्होंने अपने लालों को खोया, उन बहनो को जिन्होंने अपने भाईयों को खोया, उन बच्चों को जिनको भालो की नोक पर उछाला गया, उन आत्माओं को जिनको अग्नि देने वाला भी कोई नहीं मिला उन्होंने कहा कि आओ हम सब मिलकर अपने नगर में 14 अगस्त 2020 रात्रि 8 बजे अपने घरों में दीप और मोमबत्ती जलाकर उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पण करे।