देहरादून।प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के जन्मदिन के शुभ अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत ने कैंट विधानसभा के अंतर्गत कौलागढ़ क्षेत्र में भाजपा भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं बूथ अध्यक्षों को सम्मानित किया । इस अवसर पर जरूरतमंदों लोगों को राशन, आयुष किट, होम्योपैथिक दवाई, मास्क सैनिटाइजर भेंट किये व सभी को एक-एक पौधे वितरित किए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यार्थी परिषद के पूर्व संगठन मंत्री एवं वर्तमान में स्वदेशी जागरण प्रान्त संयोजक श्री सुरेंद्र सिंह चौहान उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता व सभी के सम्मनित भाजपा महानगर कार्यालय प्रभारी आदरणीय श्री आनंद प्रकाश नौटियाल, आदरणीय श्री अरविंद मोहन नौटियाल, पूर्व वार्ड अध्यक्ष आदरणीय श्री प्रताप सिंह रावत , बूथ अध्यक्ष पवन डबराल , बूथ अध्यक्ष सुरेंद्र भूषाल , कैप्टन सुरेंद्र बिष्ट जी(संचालनकर्ता) , मीडिया प्रभारी श्री विजय गुरुंग , कार्यक्रम संयोजिका दोनों महिला नेत्री श्रीमती सुदर्शना बिष्ट एवं श्रीमती पूजा नौटियाल , भाजपा की वरिष्ठ नेत्री एवं बूथ अध्यक्ष श्रीमती मोना कॉल व भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री शंकर क्षेत्री, श्री अमित नौटियाल, श्री नारायण जी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वर्तमान महानगर महिला मोर्चा उपाध्यक्ष श्रीमती उषा रावत, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता श्री हिम्मत सिंह भंडारी, श्री सौरव राणा व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।