मंडलायुक्त दीपक रावत ने बागेश्वर जिला कार्यालय का किया निरीक्षण

Spread the love

बागेश्वर।मंडलायुक्त दीपक रावत ने मंगलवार प्रातः जिला कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी न्यायालय, प्राधिकरण मामलों, खनन, सीआरए, रिकार्ड रूम, आबकारी तथा आपदा प्रबंधन आदि का निरीक्षण किया। मंडलायुक्त ने जनपद में प्राधिकरण के सभी कार्य आंनलाइन कियें जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला प्राधिकरण में नियमित अभियंता तैनात करने के निर्देश जिलाधिकारी को दियें, ताकि प्राधिकरण में मानचित्र, स्वीकृत आदि कार्य नियमित रूप से संपादित हो सकें। उन्होंने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दियें कि वे कोर्ट की तारिख को पोर्टल पर नियमित अपलोड करें, ताकि प्रार्थी अपनी तारीख को देखकर समय से उपस्थित हो सके। उन्होंने प्राधिकरण के आंनलाइन आवेदनों का अवलोकन किया व आंनलाइन लंबित मामलों की समीक्षा करने के निर्देश जिलाधिकारी को दियें। उन्होंने खनन पटल के निरीक्षण के दौरान खनन आरसी, नये खनन लीज पट्टों के अवलोकन के दौरान निर्देश दियें कि जनता के मांग के अनुसार खनन न्यास से धनराशि आंवटित की जाए, साथ ही लंबित खनन आरसी वसूली करने के भी निर्देश दियें व लंबित खनन आवेदनांे का अलग से पंजिका बनाने के निर्देश भी दियें।

आयुक्त ने सीआरए के निरीक्षण के दौरान राजस्व वसूली बढाने के निर्देश दियें व अमीनवार वसूली की जानकारियां ली। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 15 अमीनों के सापेक्ष 14 कार्यरत है। उन्होंने एसडीआरएफ, आपदा न्यूनीकरण कार्यो की विस्तृत जानकारियां ली तथा आपदा न्यूनीकरण में और कार्य प्रस्तावित करने के निर्देश भी दियें। उन्होंने आपदा कक्ष का निरीक्षण करते हुए आपदा उपकरणों, सैटेलाईट फोन, वाॅकी-टाॅकी व अन्य उपकरणों के साथ ही प्रतिदिन आपदा संबंधी सूचना पंजिका, आपदा प्रबंधन कार्ययोजना का अवलोकन किया। उन्होंने ग्राम प्रहरी व लोनिवि के कनिष्ठ अभियंता से फोन पर बात की जो अपने क्षेत्र में मौजूद पायें गयें। मंडलायुक्त ने हिमालयी क्षेत्र ग्लेशियरों में जाने वाले पर्यटकों व टैªकरों की नियमित सूचना रखने के निर्देश दियें। उन्होंने ग्राम प्रहरियों को प्रशिक्षण देने के भी निर्देश दियें।

इससे पूर्व प्रातः मंडलायुक्त श्री रावत ने बागेश्वर नगर का भ्रमण कर साफ-सफाई, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी रीना जोशी, अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल, उपजिलाधिकारी हरगिरि, मोनिका, राजकुमार पांडे, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रमेष चन्द्र आर्या, भगत ंिसह भौर्याल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बालम सिंह बिष्ट सहित पटल सहायक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एसएसपी उधमसिंहनगर ने स्कूली बच्चों को नशा, साइबर क्राइम, यातायात नियमों, महिला सम्बंधी अपराधों के बारे में जानकारी देकर किया जागरूक

Spread the love रुद्रपुर।जनपद उधमसिंहनगर में चल रहे जन जागरुकता अभियान के तहत एसएसपी उधमसिंहनगर ने जेपीएस स्कूल रुद्रपुर में आज स्कूली बच्चों को जागरूक करने हेतु जनजागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें उपस्थित बच्चों को महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों, नशे की बढ़ती प्रवृत्ति, नशे का प्रयोग न करने, […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279