#4-5-माह से नहीं मिला आंगनवाड़ी वर्कर्स को मानदेय। #दो वर्ष से नहीं मिला भवन किराया। #टीएचआर का भुगतान नहीं हुआ सात-आठ माह से। #विभागीय मंत्री को कमीशन खोरी से फुर्सत नहीं। #अधिकांश आंगनवाड़ी वर्कर्स मानदेय पर हैं आश्रित।
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण एवं विकास तथा खाद्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्य आंगनवाड़ी वर्कर्स की पीड़ा दूर करने के बजाए जिला पूर्ति अधिकारियों तबादलों के खेल में व्यस्त हैं, जबकि आंगनवाड़ी वर्कर्स आर्थिक तंगी के चलते दिन काटने को मजबूर हैं।
नेगी ने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर्स को लगभग 4-5 माह से मानदेय नहीं मिल पाया तथा लगभग 2 वर्ष से भवन किराया (जिसमें केंद्र संचालित होता है) नहीं मिल पाया, जिस कारण भवन स्वामी आंगनवाड़ी वर्कर्स पर किराया चुकाने को लगातार दबाव बनाए हुए है। इसी प्रकार टीएचआर का भुगतान भी सात -आठ माह से नहीं हुआ। आखिर इन सब अव्यवस्थाओं की जिम्मेदार मंत्री का प्रबंधन क्या है ।क्या विभागीय मंत्री स्वयं के कारोबार में व्यस्त हैं, जो इनको गरीब बहनों के हितों की कोई चिंता नहीं है।सूत्र बताते हैं कि चंपावत विधानसभा उप चुनाव के चलते वहां की आंगनवाड़ी वर्कर्स को भुगतान किया जा चुका है, लेकिन अन्य आंगनवाड़ी वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर सरकार का मुंह ताक रहे हैं ।सूत्र बताते हैं कि हाल ही में नौगांव ब्लॉक की एक आंगनवाड़ी वर्कर द्वारा आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया था।मोर्चा शीघ्र ही आंगनवाड़ी वर्कर्स की मांगों को शासन के समक्ष रखेगा।
पत्रकार वार्ता में- दिलबाग सिंह व विनय कांत नौटियाल मौजूद थे।