कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने किया 8 करोड की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

Spread the love

नैनीताल। विकास खण्ड बेतालघाट के ग्राम सभा हल्दयानी व च्यूनी मे आयोजित कार्यक्रम मे प्रदेश के समाज कल्याण व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री यशपाल आर्य व विधायक संजीव आर्य ने लगभग 8 करोड योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास  किया। हल्दयानी में नाबार्ड आईआईएफडी योजना मे 105 लाख की लागत से निर्मित जतना लिंक सिचाई नहर, पटोडी-जोशीखोला -हल्दयानी-बेतालघाट सडक मे किमी 007 में 52.29 लाख से डामरीकरण कार्य, अनुसूचित जाति उप योजना मे 13 लाख से निर्मित साामुदायिक भवन व 3.66 लाख से निर्मित आंगनबाडी भवन का लोकार्पण किया। श्री आर्य ने ग्राम च्यूनी मे आयोजित कार्यक्रम मे राज्य सेक्टर ग्रामीण (नाबार्ड) के अन्तर्गत 286.11 लाख की लागत से स्वीकृत रीचि-थापल पुर्नगठन वितरण प्रणाली पेयजल योजना व जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत 334.03 लाख की लागत से भतरौज रीचि-थापल पम्पिंग पेयजल योजना जिसमें 16 राजस्व ग्रामों मे क्रियाशील गृह जल संयोजन होंगे का शिलान्यास किया। श्री आर्य ने जनसमस्याये सुनी तथा उनका निदान मौके पर ही किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मंत्री यशपाल आर्य ने कहा मैं बेतालघाट की प्रत्येक समस्या से भिज्ञ हूं, मै व सरकार ईमानदारी व निष्ठा से विकास कार्य कर रहे हैं क्षेत्र की सभी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जायेगा व विकास कार्यो के लिए कोई कोर-कसर नही छोडी जायेगी। उन्होने कहा क्षेत्र के विकास की पूरी जिम्मेदारी क्षेत्रीय विधायक की होती है विकास हेतु क्षेत्र की जनता का पूर्ण सहयोग लेें। उन्होने कहा कोरोना से विकास कार्य बाधित हुआ है अब कार्यो मे गति लाई जा रही हैै। उन्होने जनता से कोरोना संक्रमण बचाव हेतु सावधानियां बरतने को कहा। उन्होने क्षेत्रीय जनता की मांग पर क्षेत्र हेतु केएमओयू की बस लगाई जायेगी। अपने सम्बोधन में विधायक संजीव आर्य ने कहा कि मंत्री श्री आर्य ने पैदल चलकर प्रत्येक गांव व तोकों का भ्रमण कर विकास कार्य किये है। उन्होनेे कहा सरकार विकास के लिए प्रतिबद्व है तथा प्राथमिकता से विकास कार्य किये जायेंगे। उन्होने कहा सरकार निष्ठा व ईमानदारी से कार्य कर रही है। उन्होने कहा सम्पूर्ण बेतालघाट क्षेत्र  व विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है इसलिए सभी जनता के कार्य उनकी मांग के अनुसार किये जायेंगे। उन्होने बताया कि बेतालघाट क्षेत्र में 36 करोड के 05 पुल स्वीकृत कराये हैं तथा बिनकोट-चन्द्रकोट सडक का डामरीकरण का कार्य की स्वीकृति हो गई हैै। उन्होेने कहा जैना-चन्द्रकोट-धेना मोटरमार्ग की शीघ्र स्वीकृति करायी जायेगी। उन्होने हल्दयानी से लेदरा तोक तक जनता की मांग पर सडक बनाने की घोषणा भी की।

श्री आर्य ने कहा कि  विधान सभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में कुछ ना कुछ विकास कार्य किये जायेंगे। उन्होने कहा कि हम सब मिलकर बेतालघाट को आदर्श विकास खण्ड के रूप मे विकसित करेंगे। जतना सिचाई योजना का विस्तारीकरण कराने हेतु सिचाई विभाग के अभियंता से सर्वे कर आंगणन बनाने के निर्देश दिये तथा जीआईसी जीतवा पीपल व जीआईसी बेतालघाट मे अटल आदर्श विद्यालय अंग्रेजी मीडियम स्वीकृति पर क्षेत्रवासियोें को बधाई दी तथा मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया।
सम्बोधित करते हुये दर्जा मंत्री श्री पीसी गोरखा ने सभी का स्वागत करते हुये आभार व्यक्त किया और सरकार द्वारा क्षेत्र में किये गये विकास कार्यो की सराहना की और कार्यो की विस्तार से जानकारियां दी।  क्षेत्रवासियों ने जतना-कोसी पम्पिंग योजना का विस्तार कराने की मांग रखी तथा रामनगर-हरणा-बेतालघाट हेतु केमू बस को 11 बजे से चलाने की मांग तथा हल्दयानी से लेदरा तोक तक लिंक सडक मार्ग बनाने की मांग रखी।  

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य मंजू शर्मा, आशादेवी, अंकित साह, क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू तिवारी, सुरेश चन्द्र जोशी, प्रधान रितु तिवारी, कुन्दन सिह, मण्डल अध्यक्ष प्रताप बोरा, शंकर जोशी, नन्द किशोर, नन्दन सिह रावत, आनन्द सिह बोरा, सुरेन्द सिह, दीप जोशी, दिनेश जोशी, नन्दू भाई, दया किशन आर्य, प्रकाश चन्द्र, जीवन सिह मेहरा, खुशाल सिह के अलावा उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन, एआरटीओ विमल पाण्डे, समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्व,अधिशासी अभियन्या जल संस्थान एसके उपाध्याय के अलावा बडी संख्या मेें क्षेत्रवासी मौजूद थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्यमंत्री ने रूद्रपुर में किया दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना का शुभारम्भ

Spread the love रुद्रपुर।मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रूद्रपुर में दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना का शुभारम्भ किया। योजना के तहत लाभार्थियों को बिना ब्याज के 03 लाख रूपये का ऋण के चैक वितरित करते हुए कहा कि किसानों के कल्याण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279