चम्पावत पुलिस की बड़ी कार्रवाई: भारत-नेपाल सीमा पर ₹4.22 लाख नकद व लाखों की ज्वेलरी बरामद

Spread the love

चम्पावत ।जिले के बनबसा थाना क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता मिली है। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए शारदा बैराज सीमा क्षेत्र में चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी और संदिग्ध सामान जब्त किया गया।

बरामद सामान में ₹4,22,100 नकद, 60 से अधिक संदिग्ध आभूषण (पीली और सफेद धातु), 2 स्मार्टफोन और 2 पिट्ठू बैग शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई चुनावों में पारदर्शिता बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गई।

उत्तराखंड पुलिस की ओर से यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। मामले की जांच फिलहाल प्रचलित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखण्ड की फायर फाइटर्स ने वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में रचा इतिहास

Spread the loveअमेरिका के बर्मिंघम में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में उत्तराखण्ड पुलिस फायर सर्विस के चार जांबाजों ने देश और प्रदेश का नाम रोशन किया। इन फायरफाइटर्स ने भारत के लिए कुल 9 पदक जीतकर एक गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उत्तराखण्ड के […]